बसंतपुर । वीरपुर नगर पंचायत के मेन रोड में सड़क के दोनों ओर बने नालो पर दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत ने शनिवार को 12 लोगों को नोटिस दिया है। जिसमें 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी खाली नही करने पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही गई है। जानकारी अनुसार बता दें कि वीरपुर मेन रोड नगर क्षेत्र का सबसे चर्चित और भीड़ भाड़ वाला सड़क है। जहां अधिकांश दुकान होने के चलते यहां लोग खरीदारी करने आते हैं। वीरपुर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों को जोड़ने वाली यह सड़क अंतर जिला अररिया को भी जोड़ती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मेन रोड सड़क के दोनों ओर बने नालो पर दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसके मोटरसाइकिल, साइकिल तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दुकानदार अपना सामान नाले पर रखने लगे हैं जिससे प्रायः जाम की भी समस्या उत्पन्न होती रहती है। वही ईओ मयंक कुमार ने कहा कि नाले पर अवैध अतिक्रमण को लेकर 12 लोगों को नोटिस भेजा गया है। 15 लोगों को और भेजा जा रहा है। 24 घंटे में अगर नाले पर से अतिक्रमण को नही हटाया गया तो जुर्माना के साथ नियमानुसार उन लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।
Witer By :- Nitesh Jay