Homeखेलरविचंद्रन अश्विन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, शुरू से आख़िर तक...

रविचंद्रन अश्विन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, शुरू से आख़िर तक यूं रहे वे ख़ास

सारांश

भारत के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है.

ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मुक़ाबले के ड्रॉ पर छूटने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा की.

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं. सर्वाधिक विकेटों का रिकॉर्ड 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले के नाम है.

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए हैं. इनमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.

“अरे जैसबॉल, ये है तेरे लिए फील्डिंग, अब हिट कर”

धर्मशाला में टेस्ट मैच से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन की ये बात आपके कानों तक पहुँचती है तो यक़ीन करना मुश्किल हो जाता है कि भारतीय क्रिकेट का ये दिग्गज अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले एक युवा ओपनर के साथ उसी तरीक़े से पेश आ रहा है, जैसा कि वह अपने पहले टेस्ट में करता थे.

अश्विन के इस तंज़ को सुनकर यशस्वी जायसवाल ही क्या बल्कि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी ठहाके लगाकर हँसने लगते हैं.

मैदान के अंदर अश्विन ने अब तक क्रिकेट करियर में कई तरह के बदलाव एक खिलाड़ी के तौर पर किए हैं लेकिन मैदान के बाहर भी उन्होंने अपनी शख्सियत में कई विशेषताएं जोड़ी हैं, जिससे वो हर उम्र और हर प्रदेश के खिलाड़ी के सामने बेहद सहज नज़र आते हैं.

तमिलनाडु से आने वाले खिलाड़ी पारंपारिक तौर पर हिंदी भाषा को लेकर संघर्ष करते हैं लेकिन अनौपचारिक तौर पर भारतीय ड्रेसिंग रूम की यही भाषा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular